Latest News

गरमा-गरम कढ़ी दूर करेगी आपकी सर्दी-खांसी, जल्दी होंगे स्वस्थ...

Neemuch Headlines October 17, 2021, 7:55 am Technology

सामग्री : -

250 ग्राम ताजा दही,

50 ग्राम बेसन,

1 चम्मच अदरक की प्यूरी,

1/2 कप हरे चने,

1 आलू (कटा),

2-3 सुरजने की फली,

2 हरी मिर्च,

2 टेबल स्पून घी,

1 चुटकी हींग,

कढ़ी पत्ते,

1/2 टी स्पून राई,

नमक और

2-3 पिसी लौंग।

विधि :-

सबसे पहले दही को रवई से फेंटकर उसमें बेसन, नमक, पिसी लाल मिर्च और 2 कप पानी मिलाकर मिक्स कर लें। एक बर्तन में घी गर्म करें। हींग, राई, कढ़ी पत्ता, अदरक प्यूरी व हरी मिर्च डालें। राई तड़तड़ाने पर दही-बेसन का घोल डालें और लगातार हिलाते हुए पकाएं। उबाल आने पर सभी सब्जियां डालें। धीमी आंच पर कढ़ी को 15 से 20 मिनट तक पकाएं।

अब स्वादिष्ट कढ़ी तैयार है। इसे चपाती के साथ गर्मागर्म परोसिए। सर्दी के दिनों में कढ़ी का मजा लीजिए और स्वस्थ रहिए।

Related Post