Latest News

भारत में कोरोना के 15981 नए मामले, 166 मरीजों की मौत

Neemuch Headlines October 16, 2021, 7:57 pm Technology

नई दिल्ली। भारत में 1 दिन में कोविड-19 के 15,981 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,40,53,573 पर पहुंच गई जबकि 166 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,51,980 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह 8 बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 2,01,632 रह गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.60 प्रतिशत है। कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.7 प्रतिशत है। आंकड़ों के मुताबिक 1 दिन में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों में 2,046 की कमी दर्ज की गई है। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,33,99,961 हो गई है जबकि मृत्युदर 1.33 प्रतिशत दर्ज की गई।

मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को कोविड-19 के लिए 9,23,003 नमूनों की जांच की गई जिससे अब तक देश में इस महामारी का पता लगाने के लिए जांचे गए नमूनों की संख्या 58,98,35,258 हो गई है। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत 97.23 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

Related Post