Latest News

Corona की दोनों वैक्सीन लगवा चुके लोग अब जा सकेंगे अमेरिका

Neemuch Headlines October 16, 2021, 8:03 am Technology

वॉशिंगटन। जिन लोगों को कोरोनावायरस के दोनों टीके लग चुके हैं, वे अब अमेरिका की यात्रा कर सकेंगे। ऐसे लोगों को बोर्डिंग के समय कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट भी दिखानी होगी।

व्हाइट हाउस ने अपने एक बयान में कहा कि जिन लोगों को टीके के दोनों डोज लग चुके हैं या फिर जिनका पूरी तरह टीकाकरण हो चुका है वे लोग 8 नवंबर से अमेरिका में प्रवेश कर सकते हैं। हालांकि विदेशी नागरिकों को बोर्डिंग के वक्त टीकाकरण का प्रूफ देना होगा।

इसके अलावा फ्लाइट के तीन दिन के अंदर कोरोना निगेटिव रिपोर्ट भी प्रस्तुत करनी होगी। बाइडेन प्रशासन के कोरोना कोऑर्डिनेटर जेफ जिएंट्स ने कहा कि पूरी तरह से वैक्सीनेटेड लोगों को क्वारंटाइन नहीं होना पड़ेगा। व्हाइट हाउस के ताजा आदेश के बाद उन लोगों को राहत मिलेगी जो लंबे समय अमेरिका में मौजूद अपने परिजनों से मिलने की उम्मीद लगाए हुए हैं। साथ ही ऐसे लोग कोरोना के समय किन्हीं कारण के चलते अमेरिका नहीं लौट पाए थे, अब वापस जा सकेंगे।

Related Post