Latest News

कुकड़ेश्वर में दशहरे पर इस बार रावन दहन हुआ जल्दी, नगर में चर्चाओ क दौर

विनोद पोरवाल October 15, 2021, 8:41 pm Technology

कुकड़ेश्वर। परम परागत दशहरे के पावन पर्व पर नगर में बुराई के प्रतीक रावण दहन नगर परिषद द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार शासन की गाईड लाईन अनुसार बिना प्रचार प्रसार के सादे व छोटे रावण का पुतला बना कर दशहरा मैदान पर रखा जिस अवसर पर प्रशासक मनोहर लाल वर्मा,मुनपा अधिकारी प्रवीण सेन, नायब तहसील दार, थाना प्रभारी संदीप तोमर व विभागीय कर्मचारियों की उपस्थिति में परम परानुसार भावसार समाज द्वारा नगर परिषद के सहयोग से किया रावण दहन से पूर्व भावसार समाज द्वारा भावसार मंदिर से भगवान के रथ व राम-लक्ष्मण की झांकी सहित बैण्ड बाजो के साथ नगर के प्रमुख मार्गों से जुलुस निकाल कर मुख्य मार्गो से दशहरा मैदान पहुँचा जहां समाज के वरिष्ठ जनो व नगर परिषद के सहयोग से रावण दहन किया गया इस बार रावण दहन समय जल्दी होने व रावण के सही निर्माण नहीं होने की आम जन में चर्चा का विषय रहा दहन अवसर पर दशहरे मैदान पर कई महिला-पुरुष उपस्थित थे।

Related Post