Latest News

घटते कोरोना का असर, 18 अक्टूबर से घरेलू उड़ानें पूरी क्षमता से होंगी संचालित

Neemuch Headlines October 12, 2021, 7:28 pm Technology

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस संक्रमण के चलते उड़ानों पर लगाई गई रोक के बाद अब 18 अक्टूबर से घरेलू उड़ानें 100 फीसदी क्षमता के साथ संचालित हो सकेंगी। उल्लेखनीय है कि भारत में कोरोना संक्रमण का दैनिक आंकड़ा अब 20 हजार से भी नीचे आ गया है। साथ ही रोज इन आंकड़ों में गिरावट आ रही है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 18 अक्टूबर से घरेलू उड़ानों को 100 फीसदी क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति दे दी है।

मंत्रालय ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। अभी तक घरेलू उड़ानें 85 प्रतिशत क्षमता के साथ ही संचालित हो रही थीं।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल कोरोना लॉकडाउन में उड़ाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध के बाद 25 मई 2020 को सरकार ने 33 फीसदी क्षमता के साथ उड़ाने भरने की मंजूरी दी थी। दिसंबर 2020 में इसे बढ़ाकर 80 प्रतिशत कर दिया गया था।

Related Post