Latest News

लगातार छठे दिन महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए 10 दिन में कितने बढ़े दाम...

Neemuch Headlines October 10, 2021, 9:26 am Technology

नई दिल्ली। देश में पेट्रोल-डीजल के दाम रविवार को एक बार फिर बढ़ गए। अक्टूबर के पहले 10 दिनों में अब तक पेट्रोल 2.50 रुपए प्रति लीटर और डीजल 2.95 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है। पेट्रोल कंपनियों ने दिल्ली में पेट्रोल 30 पैसे महंगा कर दिया।

डीजल के दाम भी 35 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 104.14 रुपए और डीजल 92.82 रुपए प्रति लीटर के रिकार्ड उच्चतम स्तर पर है।

मुंबई में पेट्रोल 29 पैसे महंगा हुआ जबकि डीजल के दाम 37 पैसे बढ़ गए। यहां पेट्रोल 110.12 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है जबकि डीजल के दाम 100.66 रुपए प्रति लीटर है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में 1 अक्टूबर को पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 101.64 और 90.17 रुपए प्रति लीटर थी। इस दिन मुंबई में पेट्रोल 107.95 रुपए व डीजल 97.84 रुपए प्रति लीटर मिल रहा था। देश में हर रोज सुबह 6 बजे ईंधन तेल की नई कीमतें जारी होती हैं और आप एक एसएमएस के जरिए अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं।

इसके लिए आप इंडियन ऑइल एसएमएस सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर एसएमएस भेज सकते हैं।

Related Post