Latest News

दिल्ली में कांग्रेस का प्रदर्शन, 18 को रेल रोको प्रदर्शन का आह्वान

Neemuch Headlines October 9, 2021, 7:49 pm Technology

नई दिल्ली। संयुक्त किसान मोर्चा ने शुक्रवार को लखीमपुर खीरी हिंसा की जांच के लिए उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल और जांच आयोग को खारिज किया और कहा कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे 18 अक्टूबर को राष्ट्रव्यापी 'रेल रोको' प्रदर्शन का आह्वान करेंगे। एसकेएम 3 अक्टूबर को हुई लखीमपुर खीरी हिंसा के मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को हटाए जाने और उनके बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है। मोर्चा ने एक बयान में कहा कि अगर 11 अक्टूबर तक उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो वे 18 अक्टूबर को देशव्यापी 'रेल रोको' प्रदर्शन का आह्वान करेंगे।

बयान में कहा गया कि मोर्चा लखीमपुर खीरी हिंसा की जांच के लिए उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल और जांच आयोग को खारिज करता है। मोर्चे ने इस मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने और इसकी निगरानी सीधे उच्चततम न्यायालय के न्यायाधीश द्वारा किए जाने की मांग भी उठाई।

Related Post