Latest News

भारत में कोरोना के 18,833 नए मामले, 203 दिन में सबसे कम एक्टिव मरीज

Neemuch Headlines October 6, 2021, 8:17 pm Technology

नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 18,833 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,38,71,881 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 2,46,687 हो गई, जो 203 दिन में सबसे कम है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 278 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,49,538 हो गई।

देश लगातार 12 दिनों से संक्रमण के 30 हजार से कम ही नए मामले सामने आ रहे हैं। देश में अभी 2,46,687 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.73 प्रतिशत है। देश में सबसे ज्यादा एक्टिव मामले अभी भी केरल, महाराष्‍ट्र, तमिलनाडु, मिजोरम और कर्नाटक में है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में कुल 6,215 की कमी दर्ज की गई।

मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.94 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है।

Related Post