नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का कहर तेजी से कम हो रहा है। पिछले 24 घंटों में 18,795 नए कोरोना मरीज सामने आए, 26,030 रिकवर हुए जबकि 179 लोगों की महामारी की वजह से मौत हो गई। 201 दिनों बाद देश में 19000 से कम नए कोरोना मरीज मिले हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, महामारी से अब तक 3,36,97,581 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 3,29,58,002 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। 2,92,206 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि महामारी कुल 4,47,373 लोगों की जान ले चुकी है। देश में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज अभी भी केरल से ही सामने आ रहे हैं। इस दक्षिण भारतीय राज्य में पिछले 24 घंटों में 11,699 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें से 58 लोगों की मौत हो गई। अब तक 84.70 करोड़ लोग कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं जबकि राज्यों के पास वैक्सीन की 4.75 करोड़ खुराक उपलब्ध है।
पिछले 24 घंटों को 1,02,22,525 लोगों को कोरोना की खुराक दी गई। 5वीं बार देश में 1 दिन में 1 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गई।