चरणजीत सिंह चन्नी के सीएम बनने पर पीएम मोदी ने दी बधाई, कहा- साथ काम जारी रहेगा

Neemuch Headlines September 20, 2021, 8:20 pm Technology

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का नया मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी है। पीएम ने यह भी कहा पंजाब की जनता की भलाई के लिए आगे भी पंजाब सरकार के साथ काम जारी रहेगा।

पीएम मोदी ने चन्नी के शपथग्रहण के बाद ट्वीट किया, 'चरणजीत सिंह चन्नी जी को पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई। पंजाब के लोगों की भलाई के लिए पंजाब सरकार के साथ काम जारी रखेंगे।' बता दें कि चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के 16वें सीएम बने हैं। हालांकि, इस राज्य के वह पहले दलित सीएम हैं।

चन्नी के साथ ओपी सोनी और सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी शपथ ली। सोमवार को राजभवन में राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने चन्नी के साथ दो अन्य नेताओं को शपथ दिलाई।

बीते शनिवार कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है। राज्य में अगले साल मार्च महीने में चुनाव होने हैं।

Related Post