भारत में Vaccination का आंकड़ा 81 करोड़ हुआ, मोदी के जन्मदिन पर बना था रिकॉर्ड

Neemuch Headlines September 20, 2021, 7:54 pm Technology

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में अब तक कोरोनावायरस रोधी टीके की 81 करोड़ से ज्यादा डोज लगाई जा चुकी हैं।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को ढाई करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लगाई गई थीं, जो कि एक दिन में टीका लगाने का विश्व रिकॉर्ड है। इससे पहले केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने भाजपा के एक ट्‍वीट को रिट्‍वीट किया था, जिसमें कहा गया था कि अभूतपूर्व गति से चल रहा है भारत का टीकाकरण अभियान।

पहले की तुलना में अब प्रति 10 करोड़ टीके लगाने में लग रहा है सिर्फ 11 दिन का समय। दूसरी ओर, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‍डा के साथ AIIMS के वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा किया। उन्होंने कहा कि हमारे स्वास्थ्यकर्मियों ने टीकाकरण अभियान में अहम भूमिका निभाई है

Related Post