भारत में कोरोना संक्रमण के 30,773 नए मामले, 309 की मौत

Neemuch Headlines September 19, 2021, 12:51 pm Technology

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 30,773 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,34,48,163 हो गई जबकि एक्टिव मरीजों की तादाद कम होकर 3,32,158 रह गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 309 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 4,44,838 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या संक्रमितों की कुल तादाद का 0.99 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से उबरने की दर 97.68 प्रतिशत दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या में 8,481 की कमी आई है।

देश में अब तक कुल 55,23,40,168 नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी हैं। शनिवार को 15,59,895 नमूनों की जांच की गई। ठीक हो चुके लोगों की संख्या 3,26,71,167 है जबकि मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत दर्ज की गई है।

मंत्रालय के अनुसार, देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 80.43 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। मौत के 309 नए मामलों में से 143 संक्रमितों की केरल में जबकि 80 की महाराष्ट्र में मौत हुई।

Related Post