Latest News

12 दिन में 30 पैसे सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए क्या है 4 महानगरों में दाम...

Neemuch Headlines September 12, 2021, 8:00 am Technology

नई दिल्ली। सितंबर के पहले 12 दिनों में पेट्रोल डीजल के दाम मात्र 2 बार घटाए गए हैं। आखिरी बार 5 सितंबर को यह 15 पैसे सस्ता हुआ था। इस तरह सितंबर में दोनों ईंधनों की कीमतों में 30 पैसे की कमी आई है। पिछले 7 दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर है।

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.19 रुपए और डीजल के दाम 88.62 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर हैं। वहीं, मुंबई में पेट्रोल 107.26 रुपए प्रति लीटर और डीजल 96.19 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। कोलकाता और चेन्नई में आज पेट्रोल की कीमत क्रमश: 101.62 प्रति लीटर और 98.96 रुपए प्रति लीटर है। इन दोनों शहर में डीजल के दाम क्रमश: 91.71 रुपए प्रति लीटर और 93.26 रुपए प्रति लीटर है।

उल्लेखनीय है कि पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह 6 बजे से नई कीमतें लागू की जाती हैं।

Related Post