प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजनीतिक यात्रा और ‘उपलब्धियों’ के प्रचार के लिए भाजपा तीन सप्ताह का बड़ा अभियान चलाने वाली है। 14 करोड़ राशन बैग से लेकर देशभर के बूथों से ‘थैंक यू मोदी जी’ वाले 5 करोड़ पोस्टकार्ड भी इसमें शामिल होंगे। 71 ऐसी जगहों की पहचान की गई है जहां नदियों की सफाई की जाएगी।
इसके अलावा वीडियो के जरिए मोदी सरकार के कामों का गुणगान किया जाएगा। 17 सितंबर को प्रधानमंत्री का 71वां जन्मदिन है। इसके साथ ही उनके सार्वजनिक जीवन के 20 साल भी पूरे हो रहे हैं। 7 अक्टूबर 2001 को मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे। इसके बाद से प्रधानमंत्री बनने तक की बड़ी बातों को वीडियो के जरिए दिखाया जाएगा।
बता दें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद से भाजपा के सभी सोशल कैंपेन का मुख्य चेहरा पीएम मोदी ही रहते हैं। इस बार भी ऐसा ही दिखाया जाएगा। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान किए गए कामों को श्रेय भी प्रधानमंत्री को दिया जाएगा।