Latest News

देश में कोविड-19 के 31,222 नए मामले, 290 की मौत

Neemuch Headlines September 7, 2021, 7:16 pm Technology

नई दिल्ली। देश में एक दिन में कोविड-19 के 31,222 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,30,58,843 हो गई। संक्रमण से 290 लोगों की मौत।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 290 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,41,042 हो गई, कोविड-19 मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर 3,92,864 हो गई। यह कुल मामलों का 1.19 प्रतिशत है और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.48 प्रतिशत है।

भारत में सबसे ज्यादा 19,688 मामले केरल से सामने आ रहे हैं। महाराष्‍ट्र 3626 संक्रमितों के साथ दूसरे नंबर पर है। इसके बाद तमिलनाडु, मिजोरम, कर्नाटक और आंध्रप्रदेश का नंबर है। देेश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.19 फीसदी पहुंच गई जबकि रिकवरी दर बढ़कर 97.48 फीसदी हो गई और मृत्यु दर 1.33 फीसदी है।

सोमवार को देश में कोरोना के 24 घंटों में कोरोना के 38,948 नए मामले सामने आए थे। इस दौरान 308 मरीजों की मौत हो गई थी। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए।

देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

Related Post