भारत की समुद्री ताकत में और भी इजाफा होने वाला है। 10 सितंबर को भारतीय नौसेना देश का पहला मिसाइल ट्रैकिंग शिप लॉन्च करने वाली है। इसका नाम आईएनएस ध्रुव रखा गया है। दुश्मन की हर मिसाइल को यह युद्धपोत हवा में ही पहचान सकने में सक्षम है।
परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइलों को इससे आसानी से पहचाना जा सकता है। एनएसए अजित डोभाल इसे विशाखापट्टनम में लॉन्च करेंगे। इस पहल मिसाइल ट्रैकिंग शिप लॉन्च करके भारत 5वां देश बन जाएगा जिसके पास यह तकनीक होगी। अभी तक ऐसे युद्धपोत अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन, रूस और चीन के पास हैं। इस युद्धपोत को हिंदुस्तान शिपयार्ड ने डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन और नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन के साथ मिलकर तैयार किया है।