सितंबर माह में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, भारत में 4 दिन में 1.77 लाख लोग महामारी से संक्रमित

NEEMUCH HEADLINES September 4, 2021, 11:42 am Technology

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस का कहर लगातार तेजी से बढ़ रहा है। सितंबर के पहले 4 दिनों में रोज लगातार 40000 से ज्यादा नए मरीज मिले हैं। इस माह अब तक 177027 लोग कोरोना का शिकार हुए हैं जबकि महामारी की वजह से 1665 लोग मारे जा चुके हैं! स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में 42,618 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हुए हैं, 36,385 लोग रिकवर हुए हैं और 330 लोगों की मौत हो गई। कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या एक बार फिर बढ़कर 4,05,681 हो गई। भारत में अब तक कुल 3 करोड़ 29 लाख 45 हजार 907 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 3 करोड़ 21 लाख 001 स्वस्थ हो गए जबकि खतरनाक वायरस की वजह से 4,40225 लोग काल के गाल में समा गए।

केरल और महाराष्ट्र में कोरोना की वजह से स्थिति अभी भी भयावह नजर आ रही है। केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 29,322 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 41.51 लाख से अधिक हो गए। बीमारी से 131 लोगों की मौत होने से राज्य में मरने वालों की संख्या 21,280 हो गई। वहीं महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 4,313 नए मरीज मिले तथा 92 और संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। इसके बाद राज्य में कुल मामले 64,77,987 हो गए हैं और मृतक संख्या 1,37,643 पहुंच गई है।

Related Post