Latest News

पूर्वी राजस्थान में चित्तौडगढ़़, प्रतापगढ़, झालावाड़ जिलों में भारी बरसात की संभावना

Neemuch headlines August 29, 2021, 8:17 am Technology

प्रदेश में मानसून की रफ्तार पर फिलहाल विराम जारी है, हालांकि आगामी दिनों में मौसमी परिस्थितियां अनुकूल होगी और 31 अगस्त से मानसून सक्रिय होगा।

मौसम विभाग के मुता बिक पूर्वी राजस्थान में चित्तौडगढ़़, प्रतापगढ़, झालावाड़ जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बरसात की संभावना है। उड़ीसा झारखंड व अन्य प्रदेशों के ऊपर बने कम दबाव के कारण वापस बारिश के आसार हैं। फिलहाल बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से देश में दक्षिणी पूर्वी इलाकों मानसून सक्रिय है। वहीं तापमान की बात करें तो अगले दो दिन तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के साथ ही तापमान में बढ़ोतरी होगी।

शनिवार को राजधानी जयपुर का दिन का तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 41.0 डिग्री सेल्सियस श्रीगंगानगर का रिकॉर्ड किया गया। आगामी चार दिनों के मौसम का पूर्वानुमान 29 अगस्त : पूर्वी राजस्थान में बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, कोटा, झालावाड़, चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर में एक दो स्थानों पर मेघगर्जन की संभावना 30 अगस्त : पूर्वी राजस्थान में अलवर, झुंझुनू, सीकर, दौसा, भरतपुर,धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, कोटा, झालावाड़, चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर जिलों में एक दो स्थानों पर मेघगर्जन की संभावना।

पश्चिमी राजस्थान में जालौर, पाली में मेघगर्जन संभव। 31 अगस्त : पूर्वी राजस्थान में चित्तौडगढ़़, प्रतापगढ़, झालावाड़ जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बरसात संभव।दौसा, भरतपुर,धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, कोटा, झालावाड़, चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर और सिरोही जिलों और पश्चिमी राजस्थान में श्रीगंगानगर,चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, जोधपुर, बाड़मेर, पाली, जालौर में एक दो स्थानों पर मेघगर्जन और बिजली चमकने की संभावना। 1 सितंबर : पूर्वी राजस्थान में राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, चित्तौडगढ़़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बरसात का यलो अलर्ट। वहीं अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, अलवर, झुंझुनू, सीकर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, कोटा, झालावाड़, चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर, सिरोही और पश्चिमी राजस्थान में श्रीगंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, जोधपुर, बाड़मेर, पाली, जालौर जिलों में एक दो स्थानों पर मेघगर्जन संभव।

Related Post