प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे टोक्यो 2020 पैरालंपिक खेल में भाग लेने वाले भारतीय पैरा-एथलीट टीम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे. इन खेलों में इस बार भारत की ओर से 9 अलग अलग स्पोर्ट्स इवेंट्स में 54 पैरा-एथलीट देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए टोक्यो जा रहे हैं.
प्रधानमंत्री के साथ साथ इस कार्यक्रम में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी जुड़ेंगे. टोक्यो में 24 अगस्त से पांच सितंबर तक इन पैरालंपिक खेलों का आयोजन होना है. भारत की ओर से इस बार इन पैरालंपिक खेलों में अब तक का सबसे बड़ा दल हिस्सा लेने जा रहा है.
बता दें कि, 8 अगस्त को समाप्त हुए टोक्यो ओलंपिक खेलों में भारत के एथलीटों ने अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था. भारत ने इन खेलों में एक गोल्ड समेत 7 मेडल अपने नाम किए थे. अब देश को पैरालंपिक खेलों में भारतीय एथलीटों से मेडल जीतने की उम्मीदें हैं.
कल की थी टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय एथलीटों की मेजबानी:-
इस से पहले पीएम मोदी ने कल टोक्यो ओलंपिक 2020 में हिस्सा लेने वाले भारतीय एथलीटों की नाश्ते पर मेजबानी की थी. इस दौरान उन्होंने स्टार बैडमिंडटन खिलाड़ी और टोक्यो में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली पीवी सिंधु को आइसक्रीम पार्टी भी दी. दरअसल टोक्यो रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने सिंधु से बात करते हुए कहा था कि आपकी टोक्यो में सफलता के बाद मैं आपके साथ आइसक्रीम खाऊंगा.
पीएम ने नीरज चोपड़ा को खिलाया चूरमा:-
पीएम मोदी ने कल हुए कार्यक्रम के दौरान टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को उनका पसंदीदा चूरमा खिलाया.
इस कार्यक्रम के दौरान भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पीएम मोदी को ऑटोग्राफ वाली हॉकी भी भेंट की. बता दें कि, भारतीय हॉकी टीम ने 41 साल बाद ओलंपिक मेडल जीता है.