Latest News

Corona vaccine : राज्यों व निजी अस्पतालों के पास 2.33 करोड़ से अधिक खुराकें मौजूद, अभी और खुराकें दी जाएंगी

Neemuch Headlined August 9, 2021, 7:43 pm Technology

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अभी 2.33 करोड़ से अधिक कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक मौजूद है। मंत्रालय ने बताया कि 52.40 करोड़ से अधिक खुराके सभी माध्यमों से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को दी गई है और । इनमें से कुल 50,51,29,252 खुराकों का इस्तेमाल हुआ है जिनमें बर्बाद हुई खुराक भी शामिल हैं। कोविड-19 रोधी टीकों की 2.33 करोड़ से अधिक खुराक अभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास मौजूद हैं। मंत्रालय के अनुसार केंद्र सरकार देशभर में कोविड-19 टीकाकरण का विस्तार करने और उसकी गति बढ़ाने को प्रतिबद्ध है।

Related Post