Latest News

वीकेंड को बनाएं टेस्टी और हेल्दी ओट्स इडली के साथ, नोट करें ये आसान रेसिपी

Neemuch headlines May 9, 2021, 8:18 am Technology

ओट्स इडली बनाने के लिए सामग्री:-

-ओट्स- 2 कप

-दही-3 कप

-सरसों के दाने-1 चम्मच

- उड़द की दाल-2 चम्मच -हल्दी-1/2 चम्मच

- हरी मिर्च-2 बारीक कटी हुई

-तेल-2 चम्मच

- नमक-स्वादानुसार

- धनिया पत्ता-1 चम्मच

- गाजर-1 कद्दूकस

ओट्स इडली बनाने का तरीका:-

ओट्स इडली बनाने के लिए सबसे पहले आप एक पैन में ओट्स को डालकर भून लीजिए और भूनने के बाद मिक्सर में डालकर पाउडर बना लें। अब एक दूसरे पैन में तेल गरम करके उसमें सरसों के दाने और उड़द की दाल को डालकर भूरा होने तक भून लें।

अब इसमें धनिया पत्ता, हरी मिर्च, गाजर और हल्दी को भी डालकर लगभग 5 मिनट पका लें। 5 मिनट बाद इसमें ओट्स पाउडर के साथ दही को भी डालकर कुछ देर पका लीजिए। कुछ देर पकने के बाद इस मिश्रण को इडली के सांचे में डालकर लगभग 10 मिनट तक भाप से पकाने के बाद गैस को बंद कर दें। आपकी टेस्टी और हेल्दी ओट्स इडली नाश्ते में सर्व करने के लिए बिल्कुल तैयार है। आप इसे नारियल की चटनी या सांभर के साथ सर्व कर सकते हैं।

Related Post