Latest News

दूध की खीर खाकर हो चुके हैं बोर तो इस बार बनाएं चने की दाल की खीर

Neemuch headlines May 2, 2021, 7:11 am Technology

सामग्री:-

1 कप चना दाल

100 ग्राम गुड़

1 चम्मच घी

आधा कप नारियल

7-8 किशमिश

5 काजू

एक चुटकी इलायची पाउडर

पानी आवश्यकतानुसार

बादाम और पिस्ता

विधि:-

चने की दाल खीर बनाने के लिए आधे घंटे के लिए चने की दाल को भिगो दें। नारियल के टुकड़ों को पानी के साथ पीसकर पेस्ट बना लें। कुकर में 5 सीटी लेकर चने की दाल को अच्छे से पका लें। आंच को बहुत तेज न रखें। दाल को कुकर में ही चम्मच की सहायता से दबा-दबाकर पीस लें और अब इसमें गुड़ को मिलाएं। गुड़ डालने की बाद मध्यम आंच पर इसे चम्मच से चलाते रहें। गुड़ पिघल जाने पर नारियल का दूध मिला दें। काजू, किशमिश और इलायची के पाउडर को अच्छे से मिला लें। गैस को बंद कर दें और ऊपर से बादाम और पिस्ते की कतरन डालें।

Related Post