नीमच! कलेक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी(स्थानीय निर्वाचन) मयंक अग्रवाल द्वारा म.प्र.नगरपालिका निर्वाचन-1994 के तहत नगरीय निकायों के निर्वाचन के लिए रिटर्निग ऑफीसर नियुक्त किए गए है। नपा.नीमच के वार्ड नं.एक से 10 तक,जिला पंचायत सीईओ आशीष सांगवान एवं वार्ड नं.11 से 20 तक एडीएम नीमच को सहायक रिटर्निग आफीसर नियुक्त किया गया है। वे क्रमश: एवं अपर कलेक्टर न्यायालय कलेक्टर नीमच में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेगें।
वार्ड नं. 21 से 30 तक एसडीएम नीमच को सहायक रिटर्निग आफीसर नियुक्त किया गया है। वे न्यायालय एसडीएम में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेगें। वार्ड नं. 31 से 40 तक कार्यपालन यंत्री जल संसाधन नीमच को सहायक रिटर्निग आफीसर नियुक्त किया गया है। वे न्यायालय तहसीलदार नीमच में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेगें। नगरपालिका नीमच के लिए रिटर्निग आफीसर कलेक्टर नीमच है।नप.जीरन के सभी वार्डो के लिए प्रभारी तहसीलदार जीरन रिटर्निग आफीसर एवं नायब तहसीलदार जीरन सहायक रिटर्निग आफीसर रहेगें। वे न्यायालय तहसीलदार जीरन में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेगें। नप. जावद के लिए एसडीएम जावद को रिटर्निग आफीसर एवं अतिरिक्त सीईओ जिलापंचायत नीमच सहायक रिटर्निग आफीसर नियुक्त किए गए है।वे न्यायालय एस डी एम में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेगें। नप.डीकेन के लिए नायब तहसीलदार नीमच शहर रिटर्निग आफीसर एवं सीईओ जावद सहायक रिटर्निग आफीसर नियुक्त किए गए है। वे नप.हाल डीकेन में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेगें। नप.नयागॉव के लिए डिप्टीकलेक्टर सुश्री आकांक्षा करोठिया को रिटर्निंग आफिसर एवं बीईओ नीमच को सहायक रिटर्निग आफीसर निुयक्त किया गया है।
प्राचार्य कक्ष शामावि नयागॉव में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेगें। नगर परिषद अठाना के लिए तहसीलदार जावद को रिटर्निग आफीसर एवं अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन मनासा को सहायक रिटर्निग आफीसर नियुक्त किया गया है।वे नप. कार्यालय अठाना में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेगें।नप.सरवानिया महाराज के लिए तहसीलदार नीमच को रिटर्निग आफीसर एवं नायब तहसीलदार नीमच(ग्रामीण)को सहायक रिटर्निग आफीसर नियुक्त किया गया है।वे प्राचार्य कक्ष हाईस्कूल सरवानिया महाराज में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेगें।नप.रतनगढ के लिए अधीक्षक भू-अभिलेख नीमच को रिटर्निग आफीसर व नायब तहसीलदार रतनगढ को सहायक रिटर्निग आफीसर बनाया गया है।वे न्यायालय नायब तहसीलदार रतनगढ में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेगें। नप.सिंगोली के लिए तहसीलदार सिंगोली को रिटर्निग आफीसर एवं अनुविभागीय अधिकारी पीडब्ल्यूडी नीमच को सहायक रिटर्निग आफीसर बनाया गया है।वे न्यायालय तहसीलदार सिगोली में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेगे।नप.मनासा के लिए एसडीएम मनासा को रिटर्निग आफीसर एवं अनुविभागीय अधिकारी पीडब्ल्यूडी मनासा को सहायक रिटर्निग आफीसर बनाया गया है।वे न्यायालय तहसीलदार मनासा में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेगें। नप.रामपुरा के लिए नायब तहसीलदार कुकडेश्वर को रिटर्निग आफीसर एवं अनुविभागीय अधिकारी पीडब्ल्यूडी नीमच को सहायक रिटर्निग आफीसर नियुक्त किया गया है। वे न्यायालय तहसीलदार रामपुरा में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेगें। नप.कुकडेश्वर के लिए प्रभारी तहसीलदार मनासा को रिटर्निग आफीसर एवं अनुविभागीय अधिकारी कृषि नीमच को सहायक रिटर्निग आफीसर बनाया गया है, वे न्यायालय नायब तहसीलदार कुकडेश्वर में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेगें।