Latest News

विधायक माधव मारू ने विभागीय विकास कार्यो की समीक्षा बैठक

Neemuch Headlines October 7, 2020, 9:19 pm Technology

मनासा। नगर परिशद सभा कक्ष में विधायक अनिरूद्ध (माधव) मारू ने विभागीय विकास कार्यो की समीक्षा बैठक ली।

बैठक में एक भी विभाग द्वारा पिछली बैठक के संबंध में पालन प्रतिवेदन रिपोर्ट पेष नहीं की थी। इस पर विधायक मारू ने नाराजगी जताई।

मारू ने कहा पिछली बार हुई समीक्षा बैठक में जिन बिंदूओं पर चर्चा हुई थी उन पर क्या कार्रवाई हुई। किन किन बिंदूओं का निराकरण हुआ इसकी किसी भी विभाग द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई। क्या कारण हैं। सिर्फ आकर बैठ गए, एक फोल्डर सामने रख दिया। ऐसी बैठक करने का औचत्य नहीं है। आगे ऐसा नहीं चलेगा।

इस पर एसडीम मनीश जैन ने सभी अधिकारियों को पालन प्रतिवेदन रिपोर्ट पेष करने के निर्देष दिए। मारू ने जलसंसाधन विभाग की समीक्षा करते हुए कहा इस पर अल्पवर्शा हुई है। नदी, तालाब सहित अन्य जलाषयों में पर्याप्त पानी नहीं है। ऐसे में विभाग ने पेयजल आपूर्ति के लिए क्या योजना बनाई है। चंबलेष्वर से मनासा को दो दिन छोडकर पानी मिल रहा है। 29 ग्राम की पेयजल योजना में भी अंतराल में पानी मिल रहा है लेकिन डीकेन को रोज पानी दिया जा रहा है। यह कैसे संभव है। अल्पवर्शा को ध्यान में रखते हुए किसी भी योजना का क्रियान्वयन किया जाए। ढेंढरी नदी पर छोटे छोटे स्टापडेम बनाने की योजना को लेकर निर्देषित किया। पठार क्षेत्र में कुछ लोगो ने नहरों को नुकसान पहुंचाया उन पर क्या कार्रवाई की गई। खानखेडी उद्ववन सिंचाई योजना बंद पड़ी है। इस पर विधायक मारू ने कहा विभाग अपना उपकेंद्र बिजली कंपनी को सौंप दे और उसे जितना हासपावर की जरूरत है उतना कनेक्षन ले ताकि उपकेंद्र का मेंटनेंस हो जाएगा और अभी जो किसानों को 14 से 15 लाख के बिल थमाए जा रहे है वह 2-3 लाख पर सिमट जाएंगे। इस संबंध ने मारू ने अधिकारियों को उचित कार्रवाई हेतु निर्देषित किया। महिला एवं बाल विकास में कई जगह जनपद से सीसी जारी होने के बाद भी आंगनवाड़ी भवन नहीं बने। यह कैसे संभव है कई जगह। इसकी जांच कर संबंधित पर कार्रवाई करने के निर्देष विधायकम मारू ने दिए। कृशि विभाग की समीक्षा करते हुए मारू ने कहा खाद बीज पर्याप्त मे हो किसान परेषान नहीं इसकी चिंता कर ले। विभाग से मिलने वाला बीज हर साल उन्हीं किसानों को दे दिया जाता है ऐसी षिकायत नहीं मिलने इसका विषेश ध्यान रखे। पीएचई, स्वास्थ्य, उद्याानिकी, पषु चिकित्या, नगरीय निकाय सहित अन्य विभाग की समीक्षा कर अधिकारियों को उचित दिषा निर्देष दिए। बैठक में तहसीलदार मनोहर लाल वर्मा, पीएचई ईई मनोहरलाल पाटीदार, जनपद सीईओ लक्ष्मणसिंह, बीएमओ निरूपमा झा, मनासा सीएमओ महेंद्र वषिश्ट, सीडीपीओ जयदेष जोषप, कृशि विभाग अधिकारी टीए षेख, बिजली कंपनी डीई बीएल गुजराती सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

बिजली विभाग :-

विधायक मारू ने किसान रबी फसल की तैयारी में जुट गया है कहां कहां ऐसे ट्रांसफार्मर लगे है जो भार अधिक होने के कारण बार बार जल जाते है या दूरी अधिक होेने से वोल्टेज की समस्या है उनकी क्षमता वृद्धी या अतिरिक्त नवीन ट्रासंफार्मर स्वीकृति हेतु कोई सूची तैयार की है। वर्तमान में बरलई को अचलपुरा उपकेंद्र से जोड रखा है ऐसे में अचलपुरा से बरलई की दूरी 30 से 35 किमी होने से अगर कोई फाल्ड हो जाता है या तकनिकी खराबी हो जाती है उससे सुधरने में समय लगता है और ग्रामीणों को अंधेरे में रहना पड़ता है इसे कुंडालिया उपकेंद्र से जोड देंगे तो सुविधा होगी। इस बार अल्पवर्शा हुई है कुओं में पानी नहीं है सिंचाई उतनी होगी नहीं फिर भी हम किसानों को 4 महीने का अस्थाई कनेक्षन दे रहे है। अगर इसमें संसोधन कर किसानों को तीन महीने का कनेक्षन देते है तो सुविधा

नगर परिशद को एक लाइनमेन उपलब्ध कराने के निर्देष

नगरीय निकास में स्ट्रीट लाइट एवं बिजली संबंधी समस्या आती रहती है ऐसे में निकाय कर्मचारी सुधार के लिए जाना पड़ता है लेकिन उसे विद्युत पोल पर चढने का अधिकार नहीं है ऐसे में कभी कोई घटना दूर्घटना हो गई तो उसका जिम्मेदार कौन होगा।

इस मारू ने बिजली कंपन को विधानसभा की प्रत्येक नगर परिशद को एक लाइनमेन देने के लिए निर्देषित किया। पुलिस कार्रवाई पर जताई नाराजगी

विधानसभा क्षेत्र में कई स्थान पर ट्रांसफार्मर से आईल चोरी की घटना सामने आई। इसमें बिजली कंपनी ने पुलिस प्रषासन को रिपोर्ट भी दर्ज करा रखी है। लसूड़ी आंतरी, दुरगपुरा एवं देंथल में आईल चोरी के चोरो को बिजली कंपन व ग्रामीणों ने पकड़ के पुलिस के सुपुर्द भी किया लेकिन पुलिस ने उन्हे कार्रवाई करने की बजाय छोड दिया। इस पर विधायक मारू ने नाराजगी जताई।

इस पर एसडीएम मनीश जैन ने फोन कर एसडीओ संजीव मुले को बैठक में बुलाया। मामले में विधायक मारू ने जांच कर कार्रवाई करने के निर्देष दिए।

तीन माह का कनेक्षन मिले जनपद पंचायत:-

1. पिपल्या हाडी में खेल मैदान है वहां बच्चे क्रिकेट कबड्डी अन्य खेल गतिविधियां करते है लेकिन ग्राउंड उबड खाबड और गंदगी पसरी है मनरेगा योजना में उसका समलती करण करवा देंगे और साफ सफाई करा देंगे तो बच्चों को मैदान की सुविधा मिलेगी गांव का भी सौंदर्यीकरण बढेगा। ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर का क्या स्टेटस, कितने आवेदन/कितने स्वीकृत हुए। इसकी जानकारी ली।

राजस्व विभाग:-

मृतक नामातरण नहीं हो रहे खासकार रामपुरा क्षेत्र में बहुत प्रकरण पेंडिंग चल रहे है क्या कारण उनका तत्काल निराकरण किया जाए।

क्षेत्र में अतिक्रमण की षिकायते संबंधी आवेदन प्राप्त हुए थे कुछ जगह ग्रामीणों से उनकी जांच एवं कार्रवाई के लिए कार्यालय से लेटर भी भेजा क्या स्टेटस कितने जगह के हटा दिए।

किसान सम्मान निधी में कुल कितने किसान का पंजीयन होना है अब तक कितने हो गए कब तक पुरे हो जाएंगे।

एक भी किसान वंछित नहीं रहना चाहिए इसकी चिंता करना है।

Related Post