कलेक्‍टर ने मनासा का भ्रमण कर बच्‍चों की उपचार व्‍यवस्‍था का जायजा लिया

Neemuch headlines January 16, 2026, 4:50 pm Technology

नीमच । कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को सुबह मनासा के वार्ड नम्‍बर 15 रामनगर का भ्रमण कर, रहवासियों से चर्चा की। उन्‍होने रामनगर वार्ड नम्‍बर 15 में निवासरत बीमार बालिका सिद्धी पिता कमल बडोदिया के घर जाकर परिजनों से चर्चा की और शुद्ध पेयजल आपूर्ति के संबंध में जानकारी ली। कलेक्‍टर ने बालिका सिद्धी की उपचार व्‍यवस्‍थाके बारे में पूछा। बालिका सिद्धी के परिजनों ने बताया, कि सिद्धी को पैरो में दर्द की शिकायत थी, जो उपचार के बाद अब काफी ठीक हो गई है। कलेक्‍टर ने इसी मोहल्‍ले में उपचारत बालक यथार्थ पिता दिनेश नायक के घर जाकर, यथार्थ के परिजनों से चर्चा कर कुशलक्षेम पूछी और यथार्थ की उपचार व्‍यवस्‍था के बारे में जानकारी ली। परिजनों ने बताया कि अब यथार्थ की तबीयत में काफी सुधार है। रहवाससियों ने चर्चा में बताया, कि रामनगर मोहल्‍ले में सिद्धी यथार्थ उपचाररत है, जबकि मोहल्‍ले के निवासी अन्‍य लोग और यथार्थ व सिद्धी के घर में भी सभी सदस्‍य पूरी तरह स्‍वस्‍थ है। इस भ्रमण के दौरान कलेक्‍टर ने सीएमओ को निर्देश दिए, कि वे बीमार बच्‍चों के घर जा रही नल जल पाईपलाईन की अच्‍छी तरह से जांच करवाए। यह सुनिश्चित करें, कि कही कोई लाईन में लिकेज से नही है, यदि लीकेज पाया जाता है, तो उसे तुरंत ठीक करवाएं कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने मनासा के वार्ड नम्‍बर 15 रामनगर की विभिन्‍न गलियों का भ्रमण कर साफ-सफाई व्‍यवस्‍था, जल स्‍त्रोतो के शुद्धिकरण कार्य और पेयजल आपूर्ति व्‍यवस्‍था का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्‍यक निर्देश दिए। कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने इस मौके पर मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ.आर.के.खद्योत, बी.एम.ओ.व चिकित्‍सकों की टीम, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग भोपाल आईडीएचपी के कन्‍सलटेंट शैलेन्‍द्र सिह एवं डॉ.सैया उप संचालक स्‍वास्‍थ्‍य उज्‍जैन, डॉ. संजय कुमरावतसे चर्चा कर बीमार बच्‍चों के उपचार की व्‍यवस्‍था, पानी की सेम्‍पलिंग के कार्य घर,घर सर्वेक्षण कार्य आदि के बारे में विस्‍तार से चर्चा की। कलेक्‍टर ने उप संचालक पशुपालन, मुर्गी एवं बकरी पालन, कर रहे कुकुक्‍ट पालन, पशुपालकों के यहां से भी सेम्‍पल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजने के निर्देश दिए। उन्‍होने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को मनासा शहर में विभिन्‍न स्‍थानों से खाद्य पदार्थों के संस्‍थानों की जांच कर, खाद्य सामग्री के सेम्‍पल लेकर जांच के लिए भेजने के निर्देश भी दिए है। मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ.आर.के. खद्योत ने बताया कि जी.बी.एस सक्रामक बीमारी नही है।घबराने की जरूरत नही है पानी कुछ समय उबालकर पीए। शरीर मे बीमारी के लक्षण दिखाई दे तो नजदीकी चिकित्‍सालय में दिखाकर उपचार ले। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग टीम ने मनासा शहर के सभी वार्डो में घर घर सर्वेक्षण किया जा रहा है। जल शुद्धीकरण के कार्य भी किए जा रहे है । इस मौके पर एसडीएम सुश्री किरण आंजना, मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ.आर.के.खद्योत, तहसीलदार मुकेश निगम, सहित विभिन्‍न विभागों के अधिकारियों की टीम भी उपस्थित थी।

Related Post