Latest News

सर्दियों में सेहत और स्वाद का खजाना है मक्के की राब, पीने से मिलते हैं ये फायदे, जानें रेसिपी

Neemuch headlines January 4, 2026, 9:02 am Technology

मक्के की राब बनाने की आसान रेसिपी

सामग्री:-

मक्का का दाने - 1 कप दूध

- 2 कप चीनी

- स्वादानुसार घी

- 1 चम्मच इलायची पाउडर

- एक चुटकी

विधि:

मक्के के दानों को धोकर 2-3 घंटे के लिए पानी में भिगो दें। एक पैन में घी गरम करें और भिगोए हुए मक्के को डालकर सुनहरा होने तक भून लें।

इसमें दूध डालकर उबलने दें। जब दूध आधा रह जाए तो चीनी और इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाएं। गैस बंद कर दें और गरमागरम मक्के की राब सर्व करें।

Related Post