सोने और चांदी की कीमतें इस वक्त ऊंचे स्तर पर टिकी हुई हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में हलचल और डॉलर की मजबूती का सीधा असर घरेलू बाजार पर दिख रहा है। इसके अलावा शादी-ब्याह के सीजन और निवेश की मांग के चलते बाजार में मजबूती बनी हुई है।
हालांकि, आज के कारोबार में एक दिलचस्प रुझान देखने को मिला है। जहां सोने के दाम देशभर में लगभग एक समान हैं, वहीं चांदी की कीमतों में शहर दर शहर बड़ा अंतर आ गया है। बाजार के जानकारों का कहना है कि वैश्विक संकेतों और स्थानीय मांग के मिले-जुले असर से कीमतें तय हो रही हैं। उत्तर भारत और दक्षिण भारत के चांदी के भाव में स्पष्ट अंतर दिखाई दे रहा है। प्रमुख शहरों में सोने का भाव देश के प्रमुख शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, जयपुर, लखनऊ और भोपाल में सोने की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। 24 कैरेट सोने का भाव आज ₹13,391 प्रति ग्राम दर्ज किया गया है। वहीं, आभूषण बनाने में इस्तेमाल होने वाला 22 कैरेट सोना ₹12,275 प्रति ग्राम पर कारोबार कर रहा है। 18 कैरेट सोने की कीमत ₹10,043 प्रति ग्राम के स्तर पर है। यह दरें मध्य प्रदेश (भोपाल, इंदौर), उत्तर प्रदेश (लखनऊ, नोएडा, कानपुर, वाराणसी), बिहार (पटना), राजस्थान (जयपुर), हरियाणा (गुरुग्राम), छत्तीसगढ़ (रायपुर), दिल्ली, महाराष्ट्र (मुंबई, पुणे), कर्नाटक (बेंगलुरु), तमिलनाडु (चेन्नई) और तेलंगाना (हैदराबाद) के बाजारों में प्रभावी हैं।
चांदी की कीमतों में बड़ा अंतर चांदी के मामले में बाजार दो हिस्सों में बंटा नजर आ रहा है। उत्तर और मध्य भारत के शहरों में चांदी ₹1,98,000 प्रति किलो के स्तर पर बिक रही है। इन शहरों में भोपाल, इंदौर, लखनऊ, नोएडा, कानपुर, वाराणसी, पटना, जयपुर, गुरुग्राम, रायपुर, दिल्ली, मुंबई, पुणे और बेंगलुरु शामिल हैं। दूसरी ओर, दक्षिण भारत के कुछ प्रमुख बाजारों में चांदी काफी महंगी है। चेन्नई और हैदराबाद के सर्राफा बाजारों में चांदी का भाव ₹2,10,000 प्रति किलो दर्ज किया गया है। यानी उत्तर भारत के मुकाबले यहां चांदी ₹12,000 प्रति किलो तक महंगी मिल रही है। बीते हफ्ते का हाल पिछले एक सप्ताह के ट्रेंड पर नजर डालें तो सोने और चांदी की चाल अलग-अलग रही है। सोने के दाम एक सीमित दायरे में रहे और मामूली उतार-चढ़ाव के बाद स्थिर हो गए। इसके विपरीत, चांदी में काफी हलचल रही। सप्ताह की शुरुआत में चांदी करीब ₹1.90 लाख प्रति किलो थी, जो अब बढ़कर ₹1.98 लाख के करीब पहुंच गई है। इस तरह एक हफ्ते में चांदी करीब ₹8,000 प्रति किलो महंगी हुई है। दक्षिण भारत के बाजारों में पूरे हफ्ते प्रीमियम बरकरार रहा।