चीताखेड़ा में वर्षों से संचालित अवैधानिक तरीके से चल रही गायत्री पैथालॉजी सील

Neemuch headlines December 9, 2025, 4:42 pm Technology

चीताखेड़ा । स्थानीय गांव में विगत कई वर्षों से अनियमितताओं और अवैध रूप से संचालित हो रही गायत्री पैथोलॉजी को किया सील। कई वर्षों से हो रहा था बेरोकटोक संचालन। मरीजों की जान जोखिम में डालने वाली पैथोलॉजी पर आज गिरी गाज। चीताखेड़ा के बस स्टैंड पर अवैध रूप से संचालित गायत्री पैथालॉजी को आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील किया है। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (बीएमओ) डॉ. विजय भारती व टीम ने आज मंगलवार को दोपहर 12:30 बजे दबिश दी। इस दौरान खामियां व अवैध संचालन पाया जाने पर हुई कार्यवाही। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग के आलाअफसरों से मांग की है कि इसी तर्ज पर गांव में अवैधानिक तरीके से संचालित झोलाछाप डॉक्टरों की भी जांच कर जयराज बनकर बैठे झोलाछाप डॉक्टरों के चिकित्सालय भी बंद होना चाहिए।

Related Post