नीमच। इनर व्हील क्लब ऑफ नीमच डायमंड द्वारा क्लब की आईपीपी श्रीमती पूजा खंडेलवाल के जन्मदिवस के अवसर पर एक सामाजिक सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत उनके सहयोग से एक जरूरतमंद दिव्यांग को ट्राई साइकिल प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त एक आर्थिक रूप से कमजोर महिला को आजीविका संवर्धन हेतु सिलाई मशीन भेंट की गई। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष श्रीमती पूजा गर्ग, कोषाध्यक्ष दिव्या जैन, एडिटर शिवांगी जैन, रिंकी तापड़िया, पलक खंडेलवाल, एकता पवार, प्रियंका नागदा, निकिता पगारिया, जयंती एनिया, डिंपल चांदना, गौरी खंडेलवाल सहित क्लब की अन्य सदस्याए उपस्थित रहीं।