नीमच जिले की कुकड़ेश्वर पुलिस ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध गांजे की खेती को संज्ञान में लिया है, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कुकड़ेश्वर पुलिस, थाना क्षेत्र अंतर्गत एक खेत पर पहुंची जहां पर रायड़े की खेती के बीच बड़ी मात्रा में अवैध गांजे की खेती की हुई थी, मौके पर राजस्व विभाग के कर्मचारी और पुलिस कर्मियों ने गांजे के पौधों को उखाड़ना शुरू किया है,फिलहाल कितनी मात्रा में यह गंजे की खेती सामने आई है यह आंकलन बाकी है । समाचार लिखे जाने तक कार्रवाई जारी है ।