Latest News

इनरव्हील डायमंड का खड़ावदा स्कूल मैं सेवा प्रकल्प संपन्न

Neemuch headlines November 26, 2025, 5:30 pm Technology

नीमच। इनरव्हील क्लब ऑफ नीमच डायमंड द्वारा सामाजिक सेवा गतिविधियों के अंतर्गत बुधवार को प्राथमिक विद्यालय खड़ावदा में विद्यार्थियों को साइकिल, पुस्तकें एवं स्पोर्ट्स ट्रैकसूट,स्पोर्ट्स शूज व अन्य सामग्री वितरित की गई कार्यक्रम में क्लब सदस्यों ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए उनकी शैक्षणिक तथा खेल प्रतिभा को समर्थन देने का संदेश दिया। क्लब द्वारा विद्यालय के चयनित खेल विद्यार्थियों को 4 साइकिलें, स्पोर्ट्स शूज़, स्पोर्ट्स ड्रेस एवं पुस्तकें प्रदान की गईं। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष पूजा गर्ग ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान बच्चों को संसाधनों की उपलब्धता हमारा प्रमुख उद्देश्य है, ताकि वे खेल और शिक्षा में आगे बढ़ सकें क्लब आई पी पी पूजा खंडेलवाल ने बताया कि क्लब प्रत्येक वर्ष समाजहित में ऐसी प्रेरणादायक गतिविधियाँ आयोजित करता है। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य दसरथ सिँह राठौर एवं छात्रों ने इस पहल की सराहना की तथा क्लब का आभार व्यक्त किया इस दौरान ग्राम पंचायत बिसलवास के सरपंच गोपाल शर्मा व शिक्षिका एंजेलिना शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राकेश मीणा पूर्व अध्यक्ष प्रवीण सिंह क्लब की एडिटर शिवांगी जैन, रिंकी तापड़िया, लक्ष्मी शर्मा, प्रियंका नागदा, डिंपल चांदना सहित अन्य सदस्याए उपस्थित रही !

Related Post