जाजू कन्या महाविद्यालय की होनहार छात्रा हर्षिता बोरीवाल का चयन

Neemuch headlines November 25, 2025, 6:18 pm Technology

 नीमच। सीताराम जाजू शासकीय कन्या महाविद्यालय की छात्रा हर्षिता बोरीवाल का संभाग स्तरीय युवा उत्सव में स्पॉट पेंटिंग के लिए पूरी संभाग की ओर से जोनल स्तर पर चयन हुआ है। अंतरराज्यीय विश्वविद्यालय युवा उत्सव 2025-26 औरंगाबाद महाराष्ट्र में दि.25 से 29 अक्टूबर तक आयोजित होने जा रहा है। जाजू महाविद्यालय के साथ-साथ नीमच जिले के लिए अत्यंत गौरव एवं हर्ष की बात है, अंतर राजकीय युवा उत्सव में देश के 24 विश्वविद्यालय अपनी प्रतिभागिता देंगे । जिसमें एक नीमच जिले का भी नंबर होगा । युवा उत्सव प्रभारी डॉ. रश्मि हरित ने जानकारी देते हुए बताया कि चित्रकला विभाग की नियमित छात्रा रही हर्षिता अपनी कला में पूर्ण रूप से समर्पित होते हुए चित्रकला की विधाओं में अव्वल होती आई है। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. प्रतिभा कॉलानी एवं समस्त महाविद्यालय परिवार ने छात्रा को अग्रिम शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की।

Related Post