ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत बघाना पुलिस ने एक गुमशुदा महिला को अपने परिवार से मिलाया।

Neemuch headlines November 21, 2025, 3:49 pm Technology

नीमच। थाना प्रभारी बघाना नीलेश अवस्थी व थाना बघाना टीम द्वारा एक गुमशुदा महिला को सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों से मिलाया । आपरेशन मुस्कान अभियान के तहत थाने से विशेष टीमो का गठन किया गया। टीमों ने दीगर जिलों व दीगर राज्यों की पुलिस से समन्वय स्थापित कर विभिन्न संदिग्ध स्थानों पर जाकर सतत सर्च अभियान चलाया। तकनीकी विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल रिकॉर्ड, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग एव मुखबीर सूचना का भी प्रभावी उपयोग कर परिवारों के चहरो पर मुरकान लौटाई । उक्त कार्यवाही में निरी. नीलेश अवस्थी, सउनि राजकुमार यादव, प्रआर मनोज ओझा, म.आर. लता अहीर, म.आर. पुजा मालवीय का सराहनीय योगदान रहा है।

Related Post