पदयात्रा के दोरान जगह जगह प्रभावना के रूप में लड्डु वितरण किए गए।
सिंगोली। मेवाड़ प्रान्त कि धार्मिक नगरी सिंगोली में गुरु मां आर्यिका श्री प्रशममति माताजी व आर्यिका श्री उपशममति माताजी ससघ के सानिध्य में तीन दिवसीय पदयात्रा का शुभारंभ 19 नवंबर बुधवार को प्रातः काल हुआ पुज्य आर्यिका ससघ का चातुर्मास के उपरांत मंगल विहार पदयात्रा के रुप मे उमड़ा भक्तों का जनसैलाब के साथ बड़े भक्ति भाव व उत्साह के साथ समाजजन चल रहे है पदयात्रा मे अनेक धार्मिक झांकियां चल रही है जिसमें नवीन मन्दिर कि झांकी गगन विहारी श्री पार्श्वनाथ भगवान कि झांकी सकल दिगम्बर जैन समाज झांतला द्वारा मागतुग स्वामी द्वारा रचित झांकी व अन्य झांकीया चल रही है जो आकर्षण का केन्द्र बन रही पदयात्रा के दोरान महिला मण्डल ड्रेस कोड मे युवावर्ग सफेद वस्त्र में चल रहे हैं जो हाथो में ध्वज ढोल धमाके के साथ लेकर नाचते हुए बड़े भक्ति भाव के साथ चल रहे हैं पदयात्रा के दोरान जगह जगह समाजजनों द्वारा सभी को प्रभावना के रूप मे लड्डु वितरण किए जा रहे है जो सभी ने प्रसादी के रुप में ले रहे हैं आयोजन को लेकर सभी मे उत्साह का वातावरण है बड़ी संख्या में समाजजन नाचते-गाते चल रहे थे समाजजनों में युवावर्ग का उत्साह से बन रहा था वही 19 नवंबर को आर्यिका ससघ कि आहारचर्या फुसरिया मे हुई व रात्रि विश्राम कास्या में हुआ वही उसके बाद प्रातः काल आगे कि और विहार होगा वही 21 नवंबर को प्रातः काल भव्य मंगल प्रवेश तपोदय तीर्थक्षेत्र बिजोलिया मे होगा पदयात्रा के दोरान आसपास के गांवों व नगरों से बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।