मनासा ।आंतरी माता निवासी गुर्जर समाज के व्यक्ति की मंदसौर जिले के बिल्लौद के समीप शनिदेव मंदिर के निकट बाइक भिड़ंत हो गई जिसमें दोनों बाइक सवार गंभीर घायल हो गए।
मामले में प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा मिली जानकारी अनुसार मंगलवार को आंतरी माता निवासी गोखर पिता नानालाल जी गुर्जर 40 वर्ष अपनी पत्नी के साथ अपनी बहन के मोसर के कार्यक्रम में गया था, जहां से वापस गंतव्य को लौटते समय बिल्लौद के समीप स्थित शनिदेव मंदिर के यहां सामने से आ रही बाइक से गोखर गुर्जर गुर्जर की भीषण टक्कर हो गई जिसमें दोनों बाइक सवार गंभीर घायल हो गए जिनको 108 की सहायता से मंदसौर रेफर किया जहां गोखर गुर्जर की पत्नी का उपचार कर दिया लेकिन गोखर गुर्जर को उदयपुर रैफर किया जिसकी बीच रास्ते में निंबाहेड़ा के समीप मौत हो गई।
नाहरगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मर्ग कायम किया, मृत गोखर का शव पीएम के बाद परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।