श्री कृष्ण के जीवन पर आधारित श्रीमद भागवत कथा 17 नवंबर से प्रारंभ होकर 23 को होगा समापन

अनिल लक्षकार November 17, 2025, 5:23 pm Technology

सरवानिया महाराज। नगर में धामनिया-लासूर रोड़ पर कलेपुर चौराहा के समीप स्वर्गीय श्री रामनिवास जी सोनी की स्मृति में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 17 नवंबर 2025 से होने जा रहा है, कथा का आयोजन प्रतिदिन दोपहर को 12 बजे से 3 बजे तक होगा। भागवत कथा का वाचन श्री लक्ष्यानंद जी महाराज अल्हेड़ मनासा वालों के मुखारविंद से होगा। इसके साथ ही नर्मदेश्वर महादेव प्राण प्रतिष्ठा भी 17 नवंबर को की जायेगी। इस अवसर पर सोनी परिवार द्वारा श्री गंगा माता जी का गंगोज, गृह प्रवेश एवं गंगा प्रसादी का आयोजन भी किया गया है। कथा का विश्राम 23 नवंबर को होगा। क्षेत्र की जनता से अनुरोध है कि आप सभी सपरिवार श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने जरूर पधारे। उक्त जानकारी गणेशराम सोनी द्वारा दी गई है।

Related Post