सरवानिया महाराज। नगर सरवानिया महाराज मे अपनी एक अलग ही पहचान रखने वाला एक ऐसा विद्यालय है जहा बच्चों को शिक्षा संस्कार के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में बच्चों को सदैव आगे बढ़ाने हेतु लगातार प्रयास किए जाते हैं इसी कड़ी में क्षेत्र के समता विद्यालय में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बाल दिवस के अवसर पर भव्य बाल मेंले का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती पुष्पांजलि तिवारी प्राचार्य डाइट नीमच, नरेश जोशी सर्व शिक्षा अभियान नीमच, श्रीमती इंदिरा लोहार व्याख्याता डाइट नीमच, श्री कांठेड जी, श्री अनिल लक्षकार (पत्रकार) सरवानिया महाराज द्वारा फीता खोल कर किया गया तत्पश्चात स्वागत द्वार पर छात्रसंघ अध्यक्ष समीक्षा पाटीदार उपाध्यक्ष दिव्या राठौर द्वारा अतिथियों तिलक लगाकर स्वागत अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती पुष्पांजलि तिवारी प्राचार्य डाइट नीमच द्वारा मां सरस्वती को माल्यार्पण कर तथा पंडित जवाहरलाल नेहरू को माल्यार्पण कर किया गया, विद्यालय के संचालक एवं डायरेक्टर द्वारा मुख्य अतिथियों को माला पहनाकर , कलावा बांधकर स्वागत किया गया। श्रीमती तिवारी द्वारा बच्चों को बाल दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा विद्यालय परिसर में लगे बाल मेले विज्ञान प्रदर्शनी तथा फन फेयर बच्चों द्वारा निर्मित व्यंजनों के स्टॉल का शुभारंभ किया विद्यालय संचालक द्वारा सभी अतिथियों को विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन करवाया उसके बाद सभी व्यंजनों के स्टॉल पर अतिथियों के साथ बच्चों द्वारा निर्मित एक से एक लजीज व्यंजनों का लुफ्त उठाया।
इसी क्रम में विद्यालय में खेल के अंदर विद्यालय का नाम रोशन कर जिला एवं संभाग में अपना परचम फैलाने वाले विद्यार्थियों तथा विद्यालय में वर्तमान में हुई परीक्षा में प्रथम द्वितीय तृतीय आए बच्चों को सम्मानित कर उन्हें उपहार प्रदान किए गए कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका प्रिया जायसवाल ने किया, कार्यक्रम में आसपास के क्षेत्र से तथा विद्यालय के बच्चों के पालक परिवार सहित मेले का लुफ्त लेते नजर आए।