सिंगोली ।प्रभात फेरी राम धुन निकालने वाले सभी भक्तों का किया गया सम्मान स्वर्गीय चौसरमल जी लासोड की स्मृति में ज्ञानचंद सुधीर कुमार लसोड़ परिवार द्वारा प्रभात फेरी निकालने वाले सभी भक्तजनों का शाल भेंट कर सम्मान किया गया बता दे विगत कई वर्षों से सिंगोली में प्रातः प्रभात फेरी रामधुन निकाली जा रही है जिसमें महिलाएं पुरुष बड़ी संख्या में एकत्रित होकर नगर सिंगोली के गुर्जर समाज के राम जानकी मंदिर से प्रारंभहोकर नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए वापस राम जानकी मंदिर पर आकर आरती के साथ समापन होता है ठंड हो गर्मी हो बरसात हो लेकिन रामधुन निकालने वाले सभी भक्तजन प्रातः 5:00 बजे इकट्ठा होकर हमेशा रामधुन निकालते हैं साथ ही रामधुन की भक्त मंडली को नगर के बाहर भी जहां प्रभात फेरी का कार्यक्रम होता है।
वहां उनको सम्मान के लिए बुलाया जाता है आज इस सम्मान के अवसर पर प्रकाश चंद शर्मा, कमल प्रजापत, रमेश राठौड़, कैलाश चंद्र बैरागी, पदमा लसोड़, रामकन्या देवी धाकड़, सुशीला देवी शर्मा, लता देवी शर्मा, हंसा देवी शर्मा गुड्डी देवी लोहार, मंगला देवी शर्मा आदि बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाएं उपस्थित थे