नीमच। नीमच के थाना केंट क्षेत्र में कॉलर छात्र ऑटो से उतरते समय अपना जरूरी दस्तावेज़ों से भरा बैग ऑटो में भूल गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112 भोपाल में दिनाँक 14-11-2025 को सुबह 11:30 बजे प्राप्त हुई।
सूचना प्राप्ति पर तत्काल केंट थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112 स्टाफ महिला प्रधान आरक्षक संतोष नारेड़ा एवं पायलट दीपचंद ने मौके पहुँचकर छात्र से जानकारी लेने पर उसने बताया कि जबलपुर से परीक्षा देने नीमच आया था। परीक्षा के तनाव के कारण वह जल्दबाज़ी में ऑटो से उतरा और उतरते समय अपना जरूरी दस्तावेज़ों से भरा बैग उसी ऑटो में भूल गया। बैग में उसकी एडमिट कार्ड, पहचान पत्र, प्रमाण पत्र और अन्य आवश्यक कागज थे, जिनके बिना परीक्षा देना असंभव था। समय कम था और परीक्षा केंद्र रिपोर्टिंग टाइम तक पहुँचना था डायल-112 जवानों ने तत्परता दिखाते हुए ऑटो वाहनों में तलाश शुरू की, कुछ ही देर की खोजबीन के बाद बैग ऑटो से सुरक्षित प्राप्त किया और बिना देरी कॉलर को बैग सौंप दिया। कॉलर छात्र को तत्काल एफआरव्ही वाहन से रिपोर्टिंग टाइम पर परीक्षा केंद्र तक पहुँचाया। डायल-112 की इस त्वरित और मानवीय सहायता ने न केवल छात्र को समय पर परीक्षा केंद्र तक पहुँचाया, बल्कि यह भी साबित किया कि आपात परिस्थितियों में डायल-112 सेवा केवल सुरक्षा ही नहीं, बल्कि भरोसे और मानवीय संवेदनशीलता का प्रतीक है।