Latest News

100 लाख रुपए की लागत से बने विरेन्द्र कुमार सखलेचा सामुदायिक भवन का विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने किया लोकार्पण

प्रदीप जैन November 13, 2025, 8:08 pm Technology

73 लाख रुपए से बने दो सीसी रोड का लोकार्पण भी हुआ

सामुदायिक भवन जैसी महत्वपूर्ण योजनाओ से सामाजिक समरसता बढ़ेगी- विधायक सखलेचा

सिंगोली। नगर परिषद सिंगोली के लिए आज गुरुवार को सौगातों का दिन रहा क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश सखलेचा के प्रयास से नगर में सामाजिक धार्मिक आयोजनों को सम्पन्न करने के एक बड़े डोम की सौगात आज मिल गई। ज्ञात रहे विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने नगर को विरेन्द्र कुमार सखलेचा सामुदायिक भवन के रुप में सुसज्जित एयर कंडीशन युक्त डोम का आज लोकार्पण किया उपरोक्त डोम में लगभग 100 लाख से अधिक की लागत आई है आज डोम लोकार्पण कार्यक्रम में बोलते हुए विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा कि भाजपा सरकार की सामाजिक समरसता बढ़ाने की योजना पर काम करते हुए अपने जावद विधानसभा क्षेत्र में छोटे बड़े लगभग 120 डोम (सामुदायिक भवन) बन रहे हैं जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। सखलेचा ने बताया कि उनमें भी सिंगोली में बना यह डोम नीमच मंदसौर जिले में बनने वाले डोमो में पहला डोम जो सर्व सुविधायुक्त होकर पुरा एयर कंडीशन वाला है। विधायक सखलेचा ने आज के कार्यक्रम की शुरुआत कन्या पूजन से की नगर परिषद द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन किया गया। विधायक सखलेचा ने आज 100 लाख के डोम के साथ ही नगर के अलग-अलग वार्डो में बने 73 लाख रुपए की लागत से बने सीसी रोड़ो का लोकार्पण भी किया। आज के समारोह में जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम जिला उपाध्यक्ष सतिश व्यास ने भी संबोधित किया तो नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन भाया ने डोम जैसी योजना के लिए आभार माना ओर साथ कुछ और मांगे विधायक ओमप्रकाश सखलेचा के समक्ष रखी जिन्हें विधायक ने शीघ्र करवाने की बात कही लोकार्पण समारोह में बोलते हुए विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा कि सामुदायिक भवन जैसी महत्वपूर्ण योजना से सामाजिक समरसता बढ़ेगी साथ आम व्यक्ति अब नाम मात्र के खर्च पर अपने यहां होने वाले कार्यक्रमों को कर सकेगा इस भवन के बनने से लोगों के लाखों रुपए की बचत होगी और परेशानी से भी बचाव होगा सखलेचा ने इस अवसर पर अपने द्वारा कराए विकास कार्यों की लम्बी सूची पर सभी का ध्यान आकर्षित किया वास्तव में विधायक सखलेचा के कार्यकाल में सिंगोली क्षेत्र को अनेक सौगातें मिली है इसमें कोई संदेह नहीं है। आज हुए लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक सखलेचा जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम जिला उपाध्यक्ष सतिश व्यास रतनगढ़ मंडल अध्यक्ष जसवंत बंजारा रतनगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि कचरुमल गूर्जर नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन भाया उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ पूर्व मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़ नगर अध्यक्ष लोकेश पटवा महिला मोर्चा अध्यक्ष पिंकी सोनी मंडल महामंत्री पारस जैन, ऊंकार धाकड़ सहित नगर परिषद के पार्षद एवं नगर के व्यापारी गणमान्य नागरिक पत्रकार सहित सेकडौ महिला पुरुष उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राकेश जोशी ने किया ओर आभार उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ ने माना लोकार्पण के पश्चात सभी का भोजन भी कार्यक्रम स्थल पर ही हुआ।

Related Post