Latest News

मुस्कान विशेष अभियान के अन्तर्गत अपहृत गुमशुदा नाबालिग बालिका को 24 घंटे के अंदर सकुशल दस्तयाब करने में बघाना पुलिस को मिली सफलता।

Neemuch headlines November 12, 2025, 6:37 pm Technology

नीमच। माननीय मुख्यमंत्री महोदय, मध्यप्रदेश एवं पुलिस महानिदेशक महोदय मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार गुमशुदा नाबालिग बालक बालिकाओं की तलाश हेतु मध्यप्रदेश के सभी जिलों में प्रदेश स्तर पर "मुस्कान विशेष अभियान" चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत अधिक से अधिक दस्तयाबी कार्यवाही करने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अंकित जायसवाल के द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया था। अत्तिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय  नवलसिह सिसोदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री किरण चौहान के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बघाना श्री नीलेश अवस्थी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया

जाकर अपहृत गुमशुदा नाबालिग बालिका को 24 घंटे के अंदर सकुशल दस्तयाब किया गया। दिनांक 10.11.2025 को थाना बघाना पर फरियादी द्वारा उपस्थित होकर अपनी नाबालिग बालिका के अपहरण / गुमशुदा हो जाने की रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुए अपराध क्रमांक 345/2025 धारा 137 (2) भारतीय न्याय संहिता का पंजीबद्ध किया गया। उक्त प्रकरण में अपहृत / गुमशुदा नाबालिग बालिका की दस्तयाबी हेतु पुलिस थाना बघाना की टीम द्वारा लगातार सर्चिग की जाकर अपहृत नाबालिग बालिका को 24 घंटे के अंदर दिनांक 11.11.2025 को सकुशल दस्तयाब किया जाकर परिजनों को सुपूर्द किया गया।

सराहनीय भुमिका निरी. नीलेश अवस्थी, सउनि राजकुमार यादव, प्रआर मोनवीरसिंह, आर. ओमप्रकाश पारगी, आर. पंकज पाटीदार, आर. गिरधारी लाल, आर. कारूलाल गुर्जर, आर नेपालसिंह, म.आर पुजा मालवीय, म.आर. वर्षा राठौर का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post