मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा स्मरण पत्र
जिलेभर से आए पत्रकार साथियों ने अपने हक की आवाज बुलंद की
पत्रकार हितों की मांगो का मुख्यमंत्री शीघ्र निराकरण करे -जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन
नीमच/सिंगोली/ पत्रकार हितों की 6 सुत्रीय मांगो को लेकर 11 नवंबर को नीमच जिला मुख्यालय पर जिलेभर से आए पत्रकारों ने जंगी प्रदर्शन करते हुए विशाल वाहन रैली निकाली जो दोपहर 2 बजे शिवाजी सर्किल से शुरू हुई जो फव्वारा चौक कमल चौक फोर जीरो गोमाबाई अस्पताल रोड़ होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंची जहां पर जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन प्रभारी भेरुलाल टांक रतलाम कार्यकारी अध्यक्ष चेन सिंह सोलंकी महासचिव अविनाश जाजपुरा सहित अनेक वरिष्ठ पत्रकार साथियों के साथ मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर के प्रतिनिधि संयुक्त कलेक्टर चन्द्र सिंह जी धार्वे को स्मरण पत्र सौपा। जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन ने बोलते हुए बताया कि विगत 6 माह पहले मुरेना में आयोजित महाअधिवेशन में मुख्यमंत्री मोहन यादव पधारे थे और उन्हें संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया ने पत्रकार हितो की 6 सुत्रीय मांगो का ज्ञापन दिया था इस पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पत्रकार हितों की मांगो का शीघ्र ही निराकरण करने का आश्वासन दिया था परन्तु 6 माह बीत चुके पर अभी तक सकारात्मक परिणाम नही मिले इसलिए आज हम पत्रकार साथियों को मजबुर होकर पुरे प्रदेश में जिला मुख्यालय पर प्रभावी रैली निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम स्मरण पत्र दिया गया हैं। जैन ने बताया कि स्मरण पत्र के बाद भी सरकार का ध्यान नही गया तो मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया के नेतृत्व भोपाल में जंगी प्रदर्शन किया जाएगा। आज के इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन कार्यकारी जिलाध्यक्ष चेन सिंह सोलंकी महासचिव अविनाश जाजपुरा प्रभारी भेरुलाल टांक संजय शर्मा विमल जैन राकेश सोन गोपाल दास बैरागी एम डी मंसुरी महेश जैन विनोद धनोतिया आशीष बैरागी हेमंत शर्मा राजेश कोठारी मेहबूब मेव निरंजन शर्मा राजेंद्र भट्ट अनिल लक्ष्यकार नारायण सोमानी राकेश मालवीय पवन शर्मा मनीष बागड़ी कोमल दास बैरागी राकेश पुरोहित अशोक व्यास प्रदीप तिवारी मुकेश माहेश्वरी सुनील नागोरी कोशल व्यास राजकुमार जैन सोनु शास्त्री अवध शर्मा अलखराय पुरोहित सहित सैंकड़ों पत्रकार साथी उपस्थित थे।