Latest News

पत्रकार आज करेंगे जंगी प्रदर्शन, वाहन रैली निकाल कर देंगे स्मरण पत्र (ज्ञापन)

Neemuch headlines November 11, 2025, 8:50 am Technology

पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र लागू हो - जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन

नीमच। पत्रकार हितों की 6 सुत्रीय मांगो को लेकर आज नीमच जिला मुख्यालय पर पत्रकार करेंगे जंगी प्रदर्शन ओर वाहन रैली निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को स्मरण पत्र देंगे। उपरोक्त विषय में बात करते हुए प्रदेश में पत्रकारो के सबसे बड़े संगठन मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के नीमच जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन ने बताया कि विगत 6 माह पहले मुरेना में आयोजित महाअधिवेशन में मुख्यमंत्री मोहन यादव पधारे थे और उन्हें संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया ने पत्रकार हितो की 6 सुत्रीय मांगो का ज्ञापन दिया था

इस पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पत्रकार हितों की मांगो का शीघ्र ही निराकरण करने का आश्वासन दिया था परन्तु 6 माह बीत चुके पर अभी तक सकारात्मक परिणाम नही मिले हैं इस पर प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया के नेतृत्व में यह तय हुआ कि दिनांक 11 नवंबर को पुरे प्रदेश में जिला मुख्यालय पर प्रभावी रैली निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को स्मरण पत्र सौंपा जाए उसी क्रम में आज नीमच जिले के सभी पत्रकार साथियों द्वारा विशाल वाहन रैली निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम स्मरण पत्र दिया जाएगा जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन ने बताया कि जिलेभर से आए पत्रकार साथियों के साथ वाहन रैली शिवाजी सर्किल से दोपहर ठीक 1 बजे शुरू होगी जो फव्वारा चौक फोर जीरो गोमाबाई अस्पताल रोड़ सहित प्रमुख मार्गों से होते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचेगी

जहां जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन रैली प्रभारी भेरुलाल टांक रतलाम जिला कार्यकारी अध्यक्ष चेन सिंह सोलंकी जिला महासचिव अविनाश जाजपुरा ओर संगठन के वरिष्ठ पत्रकार साथियों के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को स्मरण पत्र दिया जाएगा।

Related Post