Latest News

विश्व हिंदू परिषद मात्र शक्तियों ने भगवान श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव पर किया सत्संग

Neemuch headlines November 2, 2025, 3:28 pm Technology

नीमच। विश्व हिंदू परिषद मातृ-शक्तियों ने सत्संग विस्तार सप्ताह के अंतर्गत व श्री श्याम जन्मोत्सव पर प्राचीन बावड़ी वाले बालाजी, नीमच नरेश के दरबार में श्याम परिवार महिला मंडल द्वारा सत्संग किया गया। इस अवसर पर विहिप मातृशक्ति जिला सहसंयोजीका श्रीमती उर्वशी रावत शाह, जिला सत्संग प्रमुख श्रीमती मीरा जोशी, प्रखंड सत्संग सहप्रमुख श्रीमती सुमन शर्मा,सक्रिय कार्यकर्ता श्रीमती संतोष सांवलिया व अन्य मातृशक्ति उपस्थिति रही। कार्यक्रम में मातृशक्ति की संख्या 100 से अधिक रही। कार्यक्रम में जिला संयोजीका श्रीमती सुनीता चौधरी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम पश्चात मातृशक्तियों ने फलाहारी व पेड़ा प्रसादी वितरण किया। नीमच नरेश के दरबार में प्रत्येक ग्यारस को मात्र शक्तियों संगठन की पद्धति से सत्संग किया जाता है।

Related Post