इनरव्हील डायमण्ड का दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न

Neemuch headlines November 1, 2025, 2:40 pm Technology

नीमच। इनरव्हील क्लब ऑफ नीमच डायमंड द्वारा दीपावली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुई। क्लब सदस्याओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ व विभिन्न मनोरंजक गेम में भाग लेकर उत्सव का आनंद लिया। जिसके अंतर्गत बेस्ट ड्रेसप में प्रथम प्रेरणा बाकलीवाल द्वतीय पूजा खण्डेलवाल अन्य गेम प्रतियोगिता में प्रथम गोरी खण्डेलवाल द्वतीय पूजा खण्डेलवाल रही। जिन्हें क्लब द्वारा पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।

अध्यक्ष पूजा गर्ग ने अपने उद्बोधन में कहा कि दीपावली खुशियाँ बाँटने व समाज सेवा के संकल्प को दृढ़ करने का पर्व है। उन्होंने सभी को शुभकामनाएँ देते हुए आगामी सेवा योजनाओं की जानकारी भी साझा की। कार्यक्रम का आभार सचिव पायल गुर्जर द्वारा व्यक्त किया गया। अंत में सभी सदस्याओं ने मिलकर एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएँ दीं। इस मौके पर क्लब कोषाध्यक्ष दिव्या जैन,अन्नपूर्णा शर्मा,हिना बदलानी,रिंकू प्रजापति,बुलबुल मलाशिया,एकता पंवार,प्रियंका सैनी,श्रुति खण्डेलवाल,दिशा सैनी,निकिता पगारिया,पायल धाडेती,प्रियंका नागदा सहित क्लब अन्य कई सदस्याएं उपस्थित रही।

Related Post