चीताखेड़ा । गुरुवार को दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों के बुलंद होंसले पुलिस को दे गए चुनौती। मिली जानकारी के मुताबिक चीताखेड़ा माली मौहल्ले के पास स्थित कृषक कमलेश पिता जसराज माली के मकान पर बाहर दरवाजे का लगा ताला चटकाकर गुरुवार को भरी दोपहरी साढ़े ग्यारह बजे के दरमियान अज्ञात बदमाश घर में रखी गोदरेज की अलमारी में रखे ढाई किलो चांदी के पायजेब, कंदोला,सट आदि व सोने की अंगूठी सहित कई आभूषणों और 40 हजार रुपए नगदी ताला तोड़कर को लेकर भाग गया है। ज्ञातव्य है कि मकान मालिक कृषक कमलेश माली कृषि कार्य हेतु ताला लगाकर खेत पर कार्य करने चले गये थे। परिवार के सभी सदस्य परिवार में शौक निवारण ( घाटा) कार्य में धूप ध्यान में लगे हुए थे। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने मौका पाते ही इतना संवेदनशील मार्ग में आवागमन होते हुए भी सभी की आंखों में धूल झोंककर चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे गए हैं। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस सहायता केंद्र चीताखेड़ा चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह सिसौदिया मौके पर पहुंचे मौका मुआयना कर पंचनामा बनाकर मामले को विवेचना में लिया और जगह जगह मकानों व दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने में जुट गई हैं। मकान मालिक कृषक कमलेश माली ने बताया कि मैं साढ़े ग्यारह बजे ताला लगाकर कृषि कार्य के लिए खेत पर चला गया और मेरे माता-पिता सहित परिवार के सभी सदस्य परिवार में ही शौक कार्यक्रम में शामिल होने चले गए। इसी दरमियान यह घटनाक्रम हो गया। मैं सिर्फ एक घंटा पहले ही खेत गया था। चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह सिसौदिया ने बताया कि हम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं बदमाशों की मूवमेंट की पहचान में लगे हुए हैं।