Latest News

पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को नमन”, पुलिस लाइन कनावटी में पुलिस स्मृति समारोह का आयोजन

Neemuch headlines October 21, 2025, 6:08 pm Technology

नीमच। दिनांक 21 अक्टूबर 2025 को पुलिस लाइन कनावटी में शहीद स्मारक पार्क में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पण एवं पुलिस स्मृति परेड का आयोजन गरिमामय ढंग से किया गया। लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स क्षेत्र में 21 अक्टूबर 1959 को चीनी सैनिकों द्वारा किए गए हमले में 10 भारतीय पुलिस जवानों के शहीद होने की स्मृति में प्रतिवर्ष यह दिवस देशभर में मनाया जाता है। इस दिवस पर ड्यूटी के दौरान शहीद हुए सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा देशभर में कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए 191 पुलिसकर्मियों के नामों का वाचन कर उन्हें नमन किया। तत्पश्चात परेड दल द्वारा शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर (सलामी) दी गई एवं स्मृति परेड मार्च का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा, एस.पी. अंकित जायसवाल, विधायक नीमच दिलीप सिंह परिहार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया, नगर पालिका नीमच अध्यक्ष श्रीमति स्वाती चौपड़ा, नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री किरण चौहान, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद रोहित राठौर, उप पुलिस अधीक्षक महिला प्रकोष्ठ सुश्री निकीता सिंह, रक्षित निरीक्षक विक्रम सिंह भदौरिया सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं नागरिकगण उपस्थित रहे। सभी अतिथियों एवं अधिकारियों ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर वीर जवानों के बलिदान को नमन किया।

Related Post