Latest News

दीपो का महापर्व धन और वैभव की दात्री महालक्ष्मी की पूजा अर्चना के साथ सुख-समृद्धि की कामना कर मनाया दीपोत्सव पर्व

दशरथ माली October 21, 2025, 6:06 pm Technology

चीताखेडा। दीपोत्सव पर धन और वैभव की दात्री महालक्ष्मी का पूजन सोमवार को उत्साह और श्रद्धा के साथ शुभ मुहूर्त में विधि-विधान पूर्वक मनाया गया। घर- घर जले खुशियों के दीप, समृद्धि व वैभव के लिए किया धनदेवी का पूजन।अलग-अलग शुभ मुहूर्त में महालक्ष्मी की पूजा अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की, महिलाओं ने अपने घर के आंगन को गोबर एवं पीली मिट्टी से लिप कर शुद्ध कर जिस पर आकर्षक रंगोली सजाकर महालक्ष्मी के स्वागत की तैयारियां की। वैसे तो मंहगाई की मंदी के बावजूद भी अंधेरे को दूर करने वाले उत्साह में कोई कमी साफ तौर पर दिखाई नहीं दी। मिठाई की दुकानों पर दुकानदारों की रही चांदी ही चांदी। चीताखेडा अंचल में पटाखों की आवाज आधी रात तक गुंजायमान होती रही, दीपों की जगमगाहट से सारा अंचल खुशियों से झूम उठा। दीपोत्सव की प्रशंसा हर एक चेहरे पर झलक रही थी, बुजुर्गों के साथ बच्चे, महिलाओं ने भी फुलझड़ी, अनार ,चकरी, सूतली बम, कालिया छाप आदि तरह- तरह के पटाखे चला कर आतिशबाजी कर खूब आनंद लिया। घरों एवं दुकानों पर आकर्षक विद्युत रोशनी की गई और दीप जलाएं गए। महिलाओं ने श्रृंगारित होकर दीपों की थालियां सजाकर मंदिरों, जलाशय, खेत- खलिहानों एवं वृक्षों तथा अपने पारिवारिक पित्रों -कुल देवता के यहां दीप प्रज्ज्वलित के लिए पहूंच कर सुख समृद्धि की कामना की। दीपावली पर्व पर जहां धन की देवी महालक्ष्मी का पूजन किया वहीं प्रत्येक घरों में विशेष पकवान भी बनाए गए। जो अपने राखी धागे, रिश्ते -नातेदारों एवं ईष्ट मित्रों को भोजन के लिए देर रात तक आमंत्रित कर मान-मनुहार का दौर चलता रहा। दीपोत्सव पर दुकानदारों की खुब रही चांदी जिन दुकानदारों ने मिठाईयां बनाई थी उन दुकानों पर ग्राहकों ने मिठाइयों की जमकर खरीदारी की । वर्तमान में बढ़ती मंहगाई के इस दौर में महंगाई आसमान छू रही है इस वर्ष पटाखा एवं मिठाई बाजार में भी मंहगाई का झटका ग्राहकों को जबरदस्त लगा,उधर खाद्य तेल,घी, शक्कर आदि के भाव बढ़ने से लोगों में सरकार के प्रति नाराजगी रही, लोगों का कहना है कि मंहगाई प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है, जिससे आम लोगों का जीना भी मुश्किल होता जा रहा है और मंहगाई की मार से सबसे बड़ा मुख्य त्योहार मनाना भी आसान नहीं रहा है। दीपावली पर्व उत्साह और उमंग बकरार, अच्छी खरीदी की उम्मीद लेकर बैठे व्यापारी दीपावली पर्व को लेकर लोगों में उत्साह और उमंग बकरार है।जिसके बावजूद भी जमकर खरीदारी की।

Related Post