Latest News

ओसवाल कंपनी संचालक अनिल नाहटा ने 11 लाख 75000 न देने पड़े इसलिए सरपंच विक्रम सिंह के खिलाफ दर्ज करवाया झूठा मुकदमा

Neemuch headlines October 18, 2025, 2:18 pm Technology

नीमच। जिले की ग्राम बामन बर्डी क्षेत्र में स्थित ओसवाल प्लांट के संचालक अनिल नाहटा ने सरपंच विक्रम सिंह पर झूठा प्रकरण दर्ज करवाया। इस बात से आक्रोशित ग्रामीणजन बड़ी संख्या में नारे लगाते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। ग्रामीण जनों ने बताया कि ओसवाल प्लांट के मालिक अनिल नाहटा द्वारा जो आरोप सरपंच विक्रम सिंह पर रंगदारी और मारपीट करने के लगाए हैं वह सभी आप छोटे और निराधार हैं क्योंकि घटना दिनांक को जिन लोगों ने मारपीट की उनका सरपंच विक्रम सिंह से किसी प्रकार से कोई लेना देना नहीं था और ना ही सरपंच के निर्देश पर कोई मारपीट की गई। जबकि उक्त घटना की जानकारी सरपंच विक्रम सिंह को करीब 1 घंटे पश्चात प्राप्त हुई जिस समय यह घटना घटित हुई उस समय सरपंच विक्रम सिंह ग्रामीण तहसीलदार संतोष कुमार एवं मौज पटवारी के साथ किस नाले की समस्या का स्थल निरीक्षण करने ग्राम खेरमालिया में गए हुए थे। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि अगर मौके पर विक्रम सिंह हो तो सीसीटीवी फुटेज दे क्योंकि प्लांट में विक्रम सिंह गए ही नहीं ऐसे में उनके खिलाफ झूठा प्रकरण दर्ज किया गया है। ओसवाल प्लांट में लगभग 11 माह तक जेसीबी मशीन चली और जेसीबी मशीन का किराया लगभग 1175000 बना जो अनिल नाहटा देने से इनकार कर रहा था इस वजह से उसने जेसीबी मालिक सरपंच विक्रम सिंह के खिलाफ झूठा प्रकरण दर्ज करवाया है। ओसवाल प्लांट के मालिक अनिल नाता द्वारा सरपंच विक्रम सिंह की छवि को धूमिल करने एवं उनके 11 लाख 75000 का पेमेंट नहीं लौटने तथा पुलिस प्रशासन और आम जनता को भ्रमित करने के हिसाब से झूठा मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसे पुलिस को खारिज करना चाहिए। जापान के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एकत्रित हुए।

Related Post