Latest News

मोबाईल टावर पर चोरी करने वाले अपराधी का पर्दाफाश, टावर पर काम करने वाला कर्मचारी भी शामिल, 01 लाख 60 हजार का मनुका व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल बरामद।

Neemuch headlines October 17, 2025, 6:13 pm Technology

नीमच ।सम्पती सबंधीत अपराधो की रोकधाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अकिंत जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक किरण चौहान के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक उमेश यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम जीरन के द्वारा मोबाईल टावर पर चोरी करने वाले गिरहो का पर्दाफाश मोबाईल टावर पर काम करने वाला कर्मचारी भी शामील 01 लाख 60 हजार का मश्रुका बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई। 

दिनांक 16.10.2025 2025 को फरियादी विनोद पिता पन्नालाल पाटीदार निवासी जीरन ने रिपोर्ट किया कि मैं जिओ नेटवर्क कम्पनी में काम करता तथा जीरन तहसील क्षेत्र के टावरों कि देख रेख करता हूँ। दिनांक 15/16.10.2025 कि रात्री में चल्दु स्थित जिओ टावर से कोई अज्ञात बदमाश दो जिओ कम्पनी की बैटरिया चुरा कर ले गया है। रिपोर्ट पर से थाना जीरन पर अपराध क्रमांक 296 / 25 धारा 303 (2) बीएनएस का पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिया गया।

इस प्रकार दिनांक 16.10.2025 को फरियादी बद्रीप्रसाद पिता मिश्रीलाल मालवीय निवासी मन्दसौर ने थाना जीरन पर उपस्थित होकर रिपोर्ट की कि मैं आईडीया नेटवर्क कम्पनी में मन्दसौर तथा जीरन क्षेत्र देखता हूँ। दिनांक 15/16.10.2025 कि रात्री में छाछखेडी टावर से काई अज्ञात आरोपी 06 टीआरएक्स चुरा ले गया है। रिपोर्ट पर से थाना जीरन पर अपराध क्रमांक 295 / 25 धारा 303 (2) बीएनएस का पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिया गया ।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक, जिला नीमच अकिंत जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री किरण चौहान के निर्देशन में थाना प्रभारी जीरन उमेश यादव के द्वारा अनुसंधान अधिकारी व पुलिस सहायता केन्द्र हर्कियाखाल को निर्देशित किया गया।

दिनांक 16.10.2025 को पुलिस सहायता केन्द्र हर्कियखाल पर मुखबिर से सूचना एवं तकनिकिय साक्ष्यों साक्ष्यों के आधार पर आरोपी जितेन्द्र पिता महेश राठौर उम्र 20 साल निवासी कयामपुर थाना नाहरगढ़ जिला मन्दसौर व आशीष पिता गणपत गोस्वामी निवासी भुक्कि थाना नाहरगढ़ जिला मन्दसौर (आईडिया कम्पनी कर्मचारी नीमच) को गिरफ्तार कर पुछताछ करते उनके द्वारा अपने फरार साथी करण पिता बंशीलाल माली निवासी कयामपुर थाना नाहरगढ जिला मन्दसौर व पवन पिता जगदीश माली निवासी कयामपुर थाना नाहरगढ़ जिला मन्दसौर के साथ मिलकर छाछखेडी व चल्द टावर पर चोरी करना स्वीकार किया।

आरोपी जितेन्द्र व आशिष के कब्जे से 02 जिओ कम्पनी के बैटरिया किमती 01 लाख 60 हजार (2) एम बिना नम्बर की डिलक्स मोटर सायकल किमती 60 हजार कुल 0 लाख 20 हजार रूपये का मश्रुका जप्त किया गया। फरार आरोपियों कि तलाश व शेष माल कि तलाश 02 जारी है।

नाम आरोपी:-

01. जितेन्द्र पिता महेश राठौर उम्र 20 साल निवासी कयामपुर थाना नाहरगढ जिला मन्दसौर।

02. आशीष पिता गणपत गोस्वामी निवासी भुक्कि थाना नाहरगढ़ जिला मन्दसौर (आईडिया कम्पनी कर्मचारी)

नाम फरार आरोपी:-

01. करण पिता बंशीलाल माली निवासी कयामपुर थाना नाहरगढ़ जिला मन्दसौर,

02. पवन पिता जगदीश माली निवासी कयामपुर थाना नाहरगढ जिला मन्दसौर

जप्त सामग्री :-

(1) 02 जिऔ कम्पनी के बैटरिया किमती 01 लाख 60 हजार (2) एम बिना नम्बर की डिलक्स मोटर सायकल किमती 60 हजार

सराहनीय कार्य: -

उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक उमेश यादव थाना प्रभारी व टीम पुलिस सहायत केन्द्र हर्कियाखाल टीम सउनि रामपाल सिह राठोर, प्रआर 111 विजय गुनेरा, प्रआर 145 लक्ष्मी नारायण शर्मा, प्रआर सुरेन्द्र सिह, आर 430 धर्मेन्द्र सिंह, आर 415 विक्रम धनगर, आर 340 महेश जाट, आर 543 मकेश का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post